झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में सावन के अंतिम सोमवार पर राष्ट्रभक्त संगठन एवं हिंदू समन्वय मंच ने विशाल समरसता जलाभिषेक यात्रा निकाली।
राष्ट्रभक्त संगठन एवं हिंदू समन्वय मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में यात्रा निकाली जिसको मडिया महादेव मंदिर शहीद पार्क से प्रारंभ कर मरकाजी मस्जिद सैयां गेट से होकर ओरछा गेट रतन का बैग कसाई मंडी पर समाप्त हुई। यात्रा में एमएलसी डॉ. बाबूलाल तिवारी व विधायक गण उपस्थित रहे।
यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। पार्षद सुनील नेनवानी प्रदीप खटीक एवं ओरछा गेट व्यापार मंडल के द्वारा भी यात्रा का स्वागत किया गया। सैकड़ो की संख्या में महिलाएं नृत्य करती हुई सिर पर कलश रखकर चलीं सैकड़ो की संख्या में युवा भी नृत्य करते हुए चले । यात्रा मंदिर पहुंचकर जिला अभिषेक कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर ग्वालियर से मानव अधिकार सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएल शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , अशोक शर्मा राष्ट्रीय समन्वय कृपाशंकर अवस्थी भी रुद्राभिषेक में उपस्थित हुए। संकल्प लिया गया कि जिस तरह से मडिया महादेव मंदिर को मुक्त कर जीर्णोद्धार कराया गया है इस तरह से शिवालय का भी जीर्णोद्धार कराया जाएगा ।संगठन के पदाधिकारी अर्पित शर्मा, छोटू कुशवाहा ,दिनेश कुशवाहा ,अमर अर्जुन , किशोर तिवारी आदि उपस्थित रहे। अंत में सभी का आभार पंकज गुप्ता ने व्यक्त किया।