झांसी। बुंदेलखंड में झांसी की कोतवाली थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरी की एक घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए शातिर चोर को करीब चार लाख के सोने और चांदी के जेवरात और लगभग 12200 रूपए नकद के साथ आज गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के पीतांबर नगर निवासी प्रदीप नामदेव ने दी गई तहरीर में बताया था कि 02 अगस्त को उसके ताला बंद घर में किसी अज्ञात चोर द्वारा जेवरात और 15000 रूपए चोरी कर लिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोर की धरपकड़ के लिए जांच शुरू की।
शातिर चोर की तलाश में जुटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली ,जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साहिल खान को फ्रेंड्स कॉलोनी जाने वाले रास्ते से चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया। साहिल के पास से चोरी के सोने और चांदी के लगभग चार लाख कीमत के जेवरात के साथ ही 12200 रूपए नगद भी बरामद किए गए।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन