कांवडियों का हुआ भव्य स्वागत

झांसी में कांवडियों का हुआ भव्य स्वागत,जमकर बरसाये गये फूल

//

झांसी। बुंदेलखंड के  झांसी में शनिवार को निकाली गयी भव्य कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों के साथ साथ बड़ी संख्या में नगरवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कावंड यात्रा का न केवल जगह जगह पर जोरदार स्वागत किया गया बल्कि राजकीय हेलीकॉप्टर में सवार जिलाधिकारी मृदुल  चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति ने शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा भी की।

कांवडियों का हुआ भव्य स्वागत

बुंदेलखंड कांवड़ यात्रा समिति द्वारा आठ वर्षों से लगातार इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार की यात्रा में विशेष रूप से महिला शिवभक्तों ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभायी साथ ही पहली बार सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गयी।
झांसी के निकट मध्य प्रदेश की रामराजा सरकार की नगरी ओरछा धाम से शुरू हुई 25 किलोमीटर लंबी इस कांवड़ यात्रा का पूरे यात्रा मार्ग पर जगह जगह स्वागत किया गया। यात्रा के झांसी में प्रवेश करने पर बस स्टैंड के पास से ही आठ से 10 हजार महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा में सबसे आगे 100 छात्राएं महारानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप में चलीं।
कांवडियों का हुआ भव्य स्वागत
 यात्रा में पांच से छह हजार से अधिक कांवडियें जल लेकर झांसी के ऐतिहासिक सिद्धेश्वर मंदिर के लिए निकले। यात्रा में रथ पर भगवान भोलेनाथ के स्वरूप, भगवान श्रीराम दरबार और भारत माता के स्वरूप सहित 40 से 50 डीजे भी शामिल रहे।
कांवडियों का हुआ भव्य स्वागत
 यात्रा का भव्य स्वागत महानगर के चर्चित इलाइट चौराहे पर किया गया, जहां कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश उमा भारती ने राज्य सभा सांसद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई के साथ  साथ बुंदेलखंड के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शिवभक्तों पर जमकर पुष्पवर्षा की। जिलाधिकारी और एसएसपी ने इलाइट से लेकर यात्रा के समापन स्थल सिद्धेश्वर मंदिर तक पूरी मार्ग पर हेलीकॉप्टर से कांवडियों पर पुष्पवर्षा की।
कांवडियों का हुआ भव्य स्वागत
यात्रा का समापन सिद्धेश्वर मंदिर पर हुआ जहां बड़ी संख्या में आये कांवडियों ने अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बेहतर रिसर्च प्रोत्साहन के लिए झांसी में हुआ बायोस्टेटिक्स कार्यशाला का शुभारंभ

Next Story

दुष्कर्म का वांछित आरोपी गिरफ्तार

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)