अवैध गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

पचास हजार के अवैध गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

//
झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के मोंठ थानाक्षेत्र में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को तीन किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये गांजे की बाजार कीमत पचास हजार रूपये बतायी गयी है।
पुलिस ने सोमवार को दी जानकारी में बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबीजीटीएस के मार्गदर्शन में अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में मोंठ थाना पुलिस ने शीतला बिजली घर के पास भांडेर रोड से एक संदिग्ध अपराधी को रविवार देर शाम गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन किलो 400 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया।
पकड़े गये गांजा तस्कर दीपक वाल्मीकि निवासी मुहल्ला श्रीनगर हसारी थाना प्रेमनगर के खिलाफ पुलिस ने उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी प्रशासन आरओ-एआरओ परीक्षा शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह तैयार

Next Story

बुंदेलखंड पर इंद्रदेव की विशेष कृपा, एक साल की औसत बारिश हुई एक माह छह दिन में

Latest from Jhansi