झांसी । बुंदेलखंड के झांसी में हिंद मजदूर सभा और ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान पर आज नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन (एनसीआरएमयू) झांसी मंडल की सभी शाखाओं ने केंद्र सरकार की श्रमिक-विरोधी नीतियों के खिलाफ एक विशाल विरोध प्रदर्शन किया।
मंडल मंत्री कॉमरेड अमर सिंह यादव के कुशल निर्देशन में यह प्रदर्शन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
केंद्र और राज्य के सभी ट्रेड यूनियन कर्मचारी संगठनों द्वारा 9 जुलाई को घोषित ‘भारत बंद’ के समर्थन में,एनसीआरएमयू झांसी मंडल की सभी शाखाओं के सदस्यों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्रों और कार्यालयों की विभिन्न इकाइयों में एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आवाज़ बुलंद की।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व मंडल मंत्री कॉमरेड अमर सिंह यादव ने किया जबकि मंडल अध्यक्ष कॉमरेड भावेश प्रसाद ने इसकी अध्यक्षता की। इस दौरान शाखा के सभी सचिव, पदाधिकारी और सक्रिय सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सरकार की नीतियों के प्रति अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और अपना विरोध जताया।