पांच मजदूरों को सुरक्षित निकाला

बेतवा में बढ़ा पानी, फंसे पांच मजदूरों को सुरक्षित निकाला

/
झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के मोंठ थानाक्षेत्र में बेतवा नदी घाट में खनन का काम कर रहे पांच मजदूर  पानी बढ़ने की वजह से बीच टापू पर फंस गये जिन्हें सोमवार को सुबह सुरक्षित निकाला गया।
पुलिस ने बताया कि आज सुबह तड़के 112 यूपी पर सूचना मिली कि मोंठ थानाक्षेत्र अंतर्गत बेतवा नदी पर सोजना घाट में खनन के काम मे लगे पांच मजदूर नदी में रात के समय अचानक पानी बढ़ने के कारण एक टापू पर फंस गये हैं।
 सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर, एसडीएम मोंठ, क्षेत्राधिकारी मोंठ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों और नाविकों की मदद से घाट पर खनन के काम में लगे पांच मजदूरों कृष्णदेव (21) निवासी ग्राम लागोन थाना जखौरा जनपद ललितपुर, सचिन कुशवाहा (24) निवासी गांव धवाकर थाना मऊरानीपुर झांसी, छत्रपाल (25) निवासी गांव धवारकर थाना मऊरानीपुर झांसी, सोमेंद्र प्रताप सिंह (25) निवासी शाहपुर थाना अमापुर जनपद कासगंज और खुशीराम (20) निवासी शाहपुर थाना अमापुर जनपद कासगंज को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अजय राय ने झांसी में किये भाजपा पर तीखे हमले,चुनाव आयोग भी रहा निशाने पर

Next Story

रीतेश मिश्रा जिला सहकारी बैंक के पैनल अधिवक्ता नामित

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को