झांसी। बुंदेलखंड मे झांसी के लहचूरा थानाक्षेत्र ग्राम खनुवा मे करीब 75 वर्षीय वृद्धा लाड़ली की नाथूराम ने फरसे से मारकर हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खनुवा निवासी लाड़ली पत्नी स्वर्गीय बालादीन पटेल की अपने घर के सामने गांव के ही नाथूराम राजपूत पुत्र शिवनारायण लोधी उम्र करीब 46 वर्ष ने प्रातः करीब 9 बजे फरसे से मारकर हत्या कर दी। हमलावर नाथूराम द्वारा हत्या नशे की हालत मे की गयी।
पहले भी हमलावर नाथूराम गांव मे कई लोगों पर नशे की हालत मे हमला कर चुका है। वह कारागार मे भी निरुद्ध रहा है।लाड़ली पर हमले का कोई भी ठोस कारण ज्ञात नहीं है। प्रथमदृष्टया हमले का कारण नशे की हालत मे होना तथा मानसिक अवस्था का ठीक न होना प्रतीत होता है।
सूचना मिलने पर लहचुरा पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया । आरोपी को गांव से ही पकड़कर थाने ले जाया गया है।गांव मे शांति व्यवस्था कायम है।