ललितपुर । बुंदेलखंड के ललितपुर में सदर कोतवाली अंतर्गत लापता युवक का शव रविवार को गोविंद सागर बांध के पानी में उतराता मिला l
सदर कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली सदर अंतर्गत गोविंद सागर बांध के भराव क्षेत्र में किशोर का शव उतरा रहा है । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को पानी से बाहर निकलवाकर उसकी पहचान कराई ।
मृतक की पहचान ग्राम कुमरौल के मूल निवासी व हाल निवासी सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला नेहरू नगर के देवेंद्र सिंह चौहान के पुत्र अनिकेत सिंह चौहान (16) के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि अनिकेत बीती शुक्रवार की रात में सभी परिजनों के साथ खाना खाकर घर में सो गया था और शनिवार की सुबह वह घर में नहीं मिला व ज़ब अपने घर वापस नहीं आया तब परिजनों ने उसकी काफ़ी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला। तब परिजनों ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर उसकी गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी ।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है क्योंकि छात्र की मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुल सकेगा l
सं ,वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन