कंकाल मिलने से मचा हडकंप

यीडा, ग्रेटर नोएडा एवं यूपीसीडा के तीन प्रबंधक देंगे बीडा के काम को तेजी

/

झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने के गठन के बाद विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए गुरुवार को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) , ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं यूपीसीडा के तीन प्रबंधकों का स्थानान्तरण बीडा के लिए कर दिया।

बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा)

औद्योगिक विकास मंत्री ने बीडा के विकास कार्यों में और तेजी लाने के लिए यह स्थानान्तरण किये हैं ।युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाते हुए एवं  कार्यों को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए 1021 पद सृजित किए गए हैं। जिसके लिए जल्द ही निर्धारित नियमों के अनुसार नियुक्ति प्रकिया शुरू की जाएगी।

बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के तैनाती की मांग की गई थी, जिसे गम्भीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री  ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) सुरिंदर सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक (सिविल) रितिक एवं यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबंधक (नियोजन) मनीष लाल का स्थानांतरण कर दिया है।

श्री  नन्दी ने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा बुन्देलखण्ड के विकास का केवल वादा किया जाता था लेकिन हमारी सरकार ने बुन्देलखण्ड को विकास के पथ से जोड़ते हुए 296 किलोमीटर लम्बे बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया। साथ ही अब बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के किनारे इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का कार्य चल रहा है। बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन के साथ ही डिफेंस कॉरिडोर भी झांसी में विकसित किया जा रहा है। नोएडा की तर्ज पर ही बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र को विकसित करने का संकल्प योगी सरकार द्वारा लिया गया है। साथ ही झांसी को बुंदेलखंड और आगरा, लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ने की प्रक्रिया भी विचाराधीन है,जिससे बुंदेलखंड में विकास कार्यों को और गति मिलेगी।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

करनी है सात ज्योर्तिलिंगों की यात्रा एक बार मे,, तो करें बुकिंग भारत गौरव विशेष ट्रेन में

Next Story

झांसी कृषि विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से