झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के रक्सा थानाक्षेत्र में बुधवार को एक हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम को तेजी से काम करते हुए मात्र 36 घंटे के भीतर आरोपी पर शिकंजा कसने में सफलता मिल गयी है।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को रक्सा थानाक्षेत्र में अठौंदना से नगरा की ओर जाने वाले मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला था जिसके सिर पर जबरदस्त चोट के कारण बहुत अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गयी थी। मृतक की पहचान शशि अहिरवार निवासी ग्राम कटीली थाना जिगना जनपद दतिया (मध्य प्रदेश) वर्तमान पता विजयनगर रामघाट कॉलोनी थाना प्रेमनगर के रूप में की गयी।
मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर दी थी।इस पूरे मामले में थाना पुलिस ने स्वाट और सर्विलांस की टीम के साथ तेजी से जांच शुरू की और इलाके पर सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया। जांच के दौरान हत्यारोपी के रूप में गुलाब हैदर उर्फ बाबू निवासी विजयनगर कालोनी अठौंदना पुलिस थाना प्रेमनगर का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज किये इसी क्रम में हत्यारोपी गुलाब को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

उसने पूछताछ में शशि की हत्या किये जाना स्वीकार करते हुए बताया कि गुलाब का शशि के घर आना जाना था। घटना की रात दोनों के बीच गाली गलौच हुई और शशि ने गुलाब को घर आने से मना कर दिया। इसके बाद गुलाब ने शशि को शराब पिलायी और उसके नशे में हो जाने के बाद सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी।
इतना ही नहीं हत्या को अंजाम देकर गुलाब ने ही शशि के परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन घटनास्थल तक जाने के लिए उस रात उसके साथ कुछ दूर तक आये लेकिन घबराकर वापस लौट गये। इसके बाद परिजनों की टोह लेने के लिए गुलाब सारी रात शशि के घर पर ही रहा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन