झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में बिजली की लंबी और अघोषित कटौती से परेशान जनता के साथ एकजुटता दिखाते हुए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विभिन्न राजनीतिक दलों, व्यापारिक तथा अन्य संगठनों के नेता और कार्यकर्ताओं ने आज से क्रमिक जनांदोलन शुरू कर दिया।
यहां महानगर के चर्चित इलाइट चौराहे पर सुबह साढ़े दस बजे से ही विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। जैसे जैसे प्रदर्शनकारियों की भीड़ बढ़ने लगी वहां से गुजरने वाले आमजन भी अपने अपने काम पर जाते हुए बीच में ही रूक गये और लोगों ने बिजली की समस्या के समाधान को लेकर हो रहे इस जन आंदोलन में हिस्सा लिया। मौजूद प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और बुंदेलखंड में पर्याप्त मात्रा में बिजली बनने के बावजूद इसी क्षेत्र के निवासियों को बिजली पर्याप्त मात्रा में न मिल पाने को लेकर “ बिजली दो, बिजली दो” और ले के रहेंगे,ले के रहेंगे, अपना हक लेके रहेंगे जैसे नारे बुलंद किये ।
भीषण गर्मी में सड़क पर प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि झांसी के हर व्यक्ति को इस भीषण गर्मी में पर्याप्त में बिजली मिलनी चाहिए। बुंदेलखंड में बच्चे , बुजुर्ग और बीमारों को बिजली न आने से सर्वाधिक कष्ट झेलना पड़ रहा है वो भी तब जब इस क्षेत्र में पर्याप्त बिजली बन रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बुंदेलखंड में बन रही बिजली बाहर भेजी जा रही है जबकि इस क्षेत्र की जनता तड़प रही है और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने भाजपा सांसद अनुराग शर्मा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आम जनता बेहाल है और वह ऊर्जा मंत्री को पत्र लिख रहे हैं, वह पत्र डिप्लोमेसी कर रहे हैं। उन्होंने सांसद के उस बयान पर कड़ी नाराजगी जतायी कि विपक्षी दल बिजली समस्या को मुद्दा बना रहे हैं। श्री जैन ने कहा कि उन्हें इसी क्षेत्र की जिस जनता ने दिल्ली भेजा वह जनता आज बेहाल है,बच्चे तड़प रहे हैं। सांसद जी को यह नजर नहीं आ रहा बल्कि उल्टा वह आरोप लगा रहे हैं कि विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा है।
उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर जनता के यह प्रतिनिधि बिजली नहीं दिला सकते तो न सही कम से कम इस तरह के अनर्गल आरोप तो न लगायें।
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने कहा कि बिजली आज इंसान की मूलभूत जरूतर में शामिल हैं । यह सरकार कुंभकरणी नींद में सो रही है और जनता त्राहि त्राहि कर रही है1 जनता बिजली, पानी को तड़प रही है। सरकार को जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
कांग्रेस पार्टी के एआईसीसी के सदस्य और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल रिछारिया ने कहा कि आज एक ही मुद्दा है कि इस भीषण गर्मी में बुंदेलखंड की आम जनता को पर्याप्त बिजली मिलनी चाहिए। इस धरती पर बिजली बनती है और इसी धरा के लोग आज बिजली ,पानी के लिए हलकान हैं। सरकार से एक ही मांग है कि इस क्षेत्र के हर एक व्यक्ति को पर्याप्त बिजली मिलनी चाहिए।
धरना प्रदर्शन में शामिल हुए उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने कहा कि हर व्यापारी, दुकानदार को अपना व्यापार चलाने के लिए और अपने परिवार के लिए बिजली चाहिए। अगर बिजली नहीं है तो व्यापार चौपट है। यह अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि आम जन को पर्याप्त बिजली मुहैया कराये अन्यथा की स्थिति में उन्हे पद पर बैठने का कोई हक नहीं है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बिजली विभाग के अधिकारी बिजली देने में आगे भी नाकाम रहे तो व्यापार मंडल इनके खिलाफ बाजार बंद करेगा और जनता कर्फ्यू भी लगायेगा।
आज लगभग तीन घंटे तक विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ आम लोगों ने जबरदस्त गर्मी में सड़क पर बैठकर आंदोलन में हिस्सा लिया। यह आंदोलन कल भी इसी तरह से शुरू होगा जब एक बार फिर लोग बिजली की अबाध आपूर्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठेंगे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन