झांसी । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए शुरू किये गये ऑपरेशन सिंदूर को बाधित कर युद्धविराम को स्वीकार करने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले के विरोध में आज बुंदेलखंड के झांसी में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ बड़ी संख्या में आप की झांसी जिला ईकाई के सदस्य और पदाधिकारी गण यहां सीपरी बाजार में चित्रा चौराहे पर एकत्र हुए तथा केंद्र सरकार के फैसले की मुखालफत करते हुए और सेना के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान प्रर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश भर में हमारी पार्टी आज विरोध प्रदर्शन कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति के कहने पर प्रधानमंत्री ने युद्धविराम कर दिया जबकि सेना लड़ने को तैयार थी , सभी पार्टियों ने सरकार के प्रति समर्थन जताया था और पूरी जनता सेना के पराक्रम पर भरोसा रखते हुए सरकार के समर्थन में थी लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि सरकार ने अचानक युद्धविराम को मंजूरी दे दी। सरकार को इन सवालों का जवाब देना होगा।
उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के एयर बेस सहित कई पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया और जब ऐसा लग रहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान से पीओके छीनने में कामयाब हो जाएगी तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के कहने पर युद्धविराम करके पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) को वापस भारत में शामिल कराने का मौक़ा गंवा दिया।