झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित आतिया तालाब पर बुधवार को दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब जीएसटी की टीम पाइप के व्यापारी मुंबई पाइप अमेरिकन स्टैंडर्ड की दुकान पर आ धमकी।
जीएसटी टीम अधीक्षक अनिल तिवारी के नेतृत्व में जीएसटी टीम आतिया तालाब स्थित बॉम्बे पाइप अमेरिकन स्टैंडर्ड पर पहुंची। टीम के आते ही वहां हड़कंप मच गया। टीम ने राजस्व विभाग से संबंधित दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बॉम्बे पाइप की दुकान पर जीएसटी के छापेमारी की खबर से आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया और सभी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करके भाग निकले लेकिन जीएसटी की टीम ने बॉम्बे पाइप की दुकान में पहुंचकर जरूरी दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीएसटी विभाग को बॉम्बे पाइप के खिलाफ शिकायत मिली थी और इसी के क्रम में आज यह छापा मारा गया।