अरुण रॉय का निधन

क्रिकेट कोच अरुण रॉय का निधन

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में  क्रिकेट खेल के जनक कहे जाने वाले और  जिला क्रिकेट संघ के प्रशिक्षक रहे अरुण रॉय के निधन की खबर से शहर में शोक की लहर दौड़ गई।

झांसी में क्रिकेट के जनक कहे जाने वाले अरुण रॉय जिन्होंने अनगिनत क्रिकेटरों की पौध तैयार कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।वे बुंदेलखंड पहले (एनआईएस) क्रिकेट प्रशिक्षक रहे अरुण रॉय ने 42 वर्षों के क्रिकेट कोचिंग कैरियर में दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान बिशनसिंह बेदी और द्रोणाचार्य अवॉर्डी गुरशरण सिंह के साथ भी कोचिंग का कार्य किया।

अरुण रॉय नानक गंज सीपरी बाजार निवासी 67 वर्षीय अरुण रॉय की अंतिम यात्रा में क्रिकेट सहित कई खेलों के खिलाड़ी पदाधिकारी और नगर के नागरिक मौजूद थे।नंदन पुरा मुक्तिधाम पर आज अरुण रॉय की चिता को उनके पुत्र आनंद दीप रॉय ने मुख्याग्नि दी।

जिला क्रिकेट संघ झांसी की शोक सभा में संघ अध्यक्ष लक्ष्मी कांत वर्मा की अध्यक्षता में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस सभा में विजय खन्ना,सचिव बृजेंद्र यादव,अरविंद तिवारी,अम्बरीष सक्सेना,जय किशन प्रेमानी,आशुतोष शर्मा,मधुर वर्मा,सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बनायें बेहतर:मृदुल चौधरी

Next Story

झांसी में राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकार्ड 1,72,156 वादों का किया गया निपटारा

Latest from Jhansi