झांसी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले का माकूल जवाब देते हुए भारतीय सेना की ओर से आतंक को ध्वस्त करने के लिए की गयी सटीक कार्रवाई पर झांसी संसद अनुराग शर्मा ने सेना के शौर्य को नमन किया।
अपने सन्देश में श्री शर्मा ने कहा ” जैसा कि आप सभी अवगत हैं, हमारी भारतीय सेना ने अद्भुत साहस, वीरता और रणनीतिक सूझबूझ का परिचय देते हुए एक नया इतिहास रच दिया है। सेना ने जो अभियान चलाया, उसमें असाधारण सटीकता, सजगता और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया गया। हमारे सैनिकों ने जो लक्ष्य निर्धारित किए थे, उन्हें पूरी योजना के तहत बेहद सटीकता से साधा, और यह भी सुनिश्चित किया कि किसी भी नागरिक क्षेत्र को कोई क्षति न पहुँचे।”
“यह सैन्य कार्रवाई सिर्फ हमारी शक्ति का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह हमारी सोच, हमारी संवेदनशीलता और हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है। इस अद्वितीय कार्य के लिए मैं भारतीय सेना के सभी जवानों और अधिकारियों के साथ विशेष रूप से प्रधानमंत्री जी को झांसी की जनता की ओर से हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन देता हूँ।”