झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के मऊरानीपुर में मंगलवार को एक राष्ट्र एक चुनाव की युवा परिचर्चा व संगोष्ठी का आयोजन गिरीराज कोचिंग सेंटर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू रहे। अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नेहिल सिंघई ने की। कार्यक्रम के संयोजक युवा मोर्चा जिला महामंत्री अनुज मिश्रा रहे।
इस मौके पर उत्साहित युवाओं को अतिथियो ने अपने संबोधन में बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव पद्धति लागू होने से तमाम प्रकार के खर्चे बचेंगे जो अरबों खरबों रुपए के होते हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश की जनता के हित में उक्त निर्णय लेने के लिए पूरे देश में आम जनता के बीच बैठकर इस मुद्दे से जनता को रुबरु करा रहे हैं।देश में जो भी पहले चुनाव हुआ करते थे 1952 से लेकर 1967 तक एक ही चुनाव हुआ करते थे पहले सभी लोग एक साथ वोट करते थे अगर यह लागू हो जाता है तो इससे देश का समय और पैसा बचेगा और विकास भी तेजी से होगा।