वक्फ संशोधन कानून

वक्फ संशोधन कानून को लेकर विपक्ष के भ्रामक प्रचार के खिलाफ भाजपा चलायेगी जागरुकता अभियान:प्रकाश पाल

//
झांसी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कानपुर -बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने सोमवार को  कहा कि वक्फ संशोधन कानून को लेकर विपक्षी दल लगातार उसी तरह से झूठ फैलाने का प्रयास कर रहे हैं जिस तरह से सीएए के समय किया था, इसके खिलाफ भाजपा जन-जन तक इस कानून को लेकर जागरुकता अभियान चलायेगी।
यहां तहसील स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा “ वक्फ बोर्ड को 2013 के अधिनियम के तहत असीमित अधिकार दे दिये गये थे जिसके कारण बोर्ड निजी जमीनों पर लगातार कब्जे कर रहा था और लोग इसके खिलाफ न्यायालय नहीं जा पा रहे थे। नैसर्गिक न्याय और संपत्ति के अधिकार से भी लोगों को वंचित किया जा रहा था । इसी के मद्देनजर वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 लाया गया । नये कानून से वक्फ प्रबंधन में अधिक पारदर्शिता आयेगी साथ ही बोर्ड की जवाबदेही भी सुनिश्चित  की गयी है।”
उन्होंने कहा कि नया कानून आने के बाद वक्फ बोर्ड द्वारा देश भर में मनमाने तरीके से किये जा रहे संपत्ति अधिग्रहण को रोका जा सकेगा। वक्फ संशोधन कानून के तहत विपक्ष लगातार मुस्लिम समुदाय को भ्रमित करने में लगा है कि उनकी मस्जिद, मदरसों और जमीनों पर इस नये कानून से कब्जे कर लिए जायेंगे। यह बात पूरी तरह से गलत है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह कानून इसलिए लाया गया है कि वक्फ संपत्ति का इस्तेमाल गरीब और कमजाेर तथा पिछड़े मुस्लमानों के लिए साथ ही  विधवा और कमजोर महिलाओं के कल्याण के लिए हो सके।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष की इस झूठी मुहिम के खिलाफ भाजपा 05 मई तक एक जन जागरण अभियान चलायेगी। इस अभियान के तहत सभी जनप्रतिनिधि और पार्टी के कार्यकर्ता अलग अलग स्तरों पर मुस्लिम समाज से संवाद कर बतायेंगे कि नया कानून उनके हित में है और जो माफिया गलत तरीके संपत्ति का इस्तेमाल कर रहे थे उससे उन्हें बचाया जायेगा।
 इस दौरान झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार, भाजपा नेता अमित साहू और मीडिया प्रभारी सौरभ मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

यूपीपीसीएल को हराकर मास्टर ब्लास्टर (झांसी वॉरियर्स) ने जीता कॉर्पोरेट चैलेंजर ट्रॉफी का खिताब

Next Story

झांसी में पुलिस ने शातिर वाहन चोर पर कसा शिकंजा,चाेरी के 11 दोपहिया वाहन बरामद

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)