झांसी 24 अप्रैल । बुंदेलखंड के झांसी में नये एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने आज पदभार ग्रहण करने के बाद शासन की मंशा के अनुरूप अपनी प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि महिला संबंधी अपराधों से सख्ती से निपटना और उनका शीघ्र निस्तारण किया जायेगा।
यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत में नवनियुक्त एसएसपी ने खुले मन से अपने विचार रखते हुए कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ साथ पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। अलग अलग माध्यमों से मिलने वाली जन शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारित कराया जायेगा।जनपद की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए गंभीरता से प्रयास किया जायेगा।
इसके अलावा गोकशी और गोतस्करी पर रोक लगाना एक और महत्वपूर्ण प्राथमिकता है जिस पर जबरदस्त कड़ाई बरती जायेगी। सनसनी खेज मामलों, ऑपरेशन कंविक्शन के तहत प्रभावी पैरवी कर सजा दिलायी जायेगी।सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनायी रखी जायेगी । ऐसी कोई भी पोस्ट जिससे न्यायिक या सरकारी प्रक्रिया बाधित होती है , उसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मीडिया के साथ पूरा सामंजस्य बनाकर संवाद को बेहतर किया जायेगा। जनप्रतिनिधियों के साथ भी बेहतर संवाद स्थापित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जो लोग बहुत कमजोर हैं, उनके लिए पूरी तत्परता से काम करना जरूरी है और मैं चाहूंगा कि मेरी पूरी टीम इस काम में लग जाए।
नवागंतुक एसएसपी ने मीडिया के समक्ष जनता के लिए सदैब उपलब्ध रहने का आश्वासन देते हुए जनता से शांति और सहयोग की अपील की।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन