गरीबों के मकान तोड़े जाना अवैधानिक: प्रदीप जैन आदित्य

//

झांसी।बुंदेलखंड में झांसी के सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत कुंज वाटिका विवाह घर के पीछे पिछले लगभग 100 वर्षों से निवास कर रहे लोगों को कैंटूनमेंट की ओर से मिले नोटिस के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसी आज सड़क पर उतरे ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने  सदर बाजार कैंट के प्रभारी अधिकारियों तथा सदर बाजार कैंट प्रभारी बबीना कैंट सीईओ रोहित सिंह तथा भोपाल ऑफिस के डीईओ अखिल कुमार से दुरभाष पर वार्ता कर लोगों की समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल में नि प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, रईस पत्रकार आदि ने लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए अपना पक्ष रखा।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उक्त जमीन पर सैकड़ो वर्षों से निवास कर रहे लोगों को बेघर किया जाना देश के कानून में नहीं है, और यह असंवैधानिक है, जो लोग बरसों से कैंट बोर्ड को हाउस टैक्स, बिजली के बिल, नल के बिल तथा अन्य सभी सरकारी देय उक्त उपरोक्त निवास हेतु दिए जा रहे हैं। कैंट बोर्ड तुरंत अपनी कार्रवाई पर रोक लगाए,अन्यथा कांग्रेस आंदोलन करने को बाध्य होगी।
गौरतलब है कि  कैंट के अधिकारियों द्वारा प्रभावितों को खाली करने के को  23 अप्रैल की अंतिम तिथि दी गयी थी लेकिन कांग्रेसी उनके समर्थन में आगे आये हैं और इससे पहले मकान तोड़े जाने से बचाने हेतु जिलाधिकारी को पत्र भी सौंपा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भाजपा ने डॉ.अंबेडकर सम्मान सभा का गुरसराए में किया आयोजन

Next Story

महिला संबंधी अपराधों को तेजी से निपटाना होगी झांसी के नये एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति की सर्वोच्च प्राथमिकता

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)