डॉ.अंबेडकर सम्मान सभा

भाजपा ने डॉ.अंबेडकर सम्मान सभा का गुरसराए में किया आयोजन

//

झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के गुरसराएं  में  भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने  डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन किया ,जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप  में विधान परिषद सदस्य डॉ बाबू लाल तिवारी एवं विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत  रहे , अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप पटेल ने की ।

डॉ.अंबेडकर सम्मान सभा

जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि अन्य दलों के लोग सिर्फ चुनाव में जनता के बीच आती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो राष्ट्र एवं समाज के विचारों के लिए काम करती है।  पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में बाबा साहब को आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पहुंचाया जा रहा है । बाबा साहब को संविधान सभा में आने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा था और 1954 में बाबा साहब को हराने का काम किया था ।  भारतीय जनता पार्टी ने ही उन्हें भारत रत्न देने का काम किया । विपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार अगर आई तो संविधान बदल जाएगा लेकिन सबसे ज्यादा संशोधन कांग्रेस सरकार में हुए । अगर भाजपा ने संविधान में संशोधन किया है तो राष्ट्र हित में किया जैसे 33 प्रतिशत महिला आरक्षण ,तीन तलाक का खत्म,370 खत्म करके महिलाओं एवं राष्ट्र का विकास एवं सुरक्षा में किया ।

डॉ.अंबेडकर सम्मान सभा

मुख्य वक्ता लाल सिंह आर्य ने कहा कि 1030 जिलों  में  ये गोष्ठी चल रही है । पिछले लोकसभा में राहुल गांधी ने किताब तो हिलाई है लेकिन आज तक माथे पर नहीं लगाई है सिर्फ नरेंद्र मोदी ने ही संविधान को माथे पर लगाया है। समाज में कांग्रेस बहुत षडयंत्र कर रही है, सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसके 6 राष्ट्रीय कार्यक्रमों में एक कार्यक्रम बाबा साहब की जयंती को सभी बूथों पर मनाई गयी ।  मोदी जी ने सभी को बराबर का सम्मान देने के लिए संविधान को हर वर्ग तक पहुंचाने का काम किया है।
डॉ.अंबेडकर सम्मान सभा
विशिष्ट अतिथि डॉ बाबू लाल तिवारी ने कहा कि पहले सभी वेद के अनुसार चलने का काम किया करते थे, किसको किसके साथ कैसे व्यवहार किया जाए ये धर्म में लिखा है लेकिन देश में सभी अलग अलग धर्म के लोग हैं। उनको किसी एक धर्म में नहीं बांधा जा सकता है तो देश को एक सूत्र में बांधने के लिए डॉ भीम राव आंबेडकर ने संविधान का निर्माण करने का काम किया ,जिससे सर्व समाज संविधान के हिसाब से चलकर बराबरी से चल कर देश के अंतिम कौने में बैठे हुए व्यक्ति का विकास हो सके। मोदी और योगी ने 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिला सशक्तिकरण का काम किया।
गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो बाबा साहब के सम्मान का संज्ञान लिया वो बहुत पहले ही पूर्ववर्ती सरकारों के द्वारा लिया जाना चाहिए था लेकिन उन्होंने अपनी तुष्टिकरण के कारण उनको हमेशा दरकिनार किया ।कांग्रेस ने हमेशा दलित समाज का शोषण किया तथा उनको सिर्फ कांग्रेस वोट बैंक समझती थी । मोदी की सरकारमें ही बिना भेद भाव बिना पक्षपात के सबका साथ सबका विकास की सोच को लेकर चलकर उनका विकास किया जा रहा है इसी तरह भाजपा के संगठन में सभी की बिना भेद भाव के स्थान दिया।
डॉ पवन गौतम ने कहा कि बाबा साहब तो 35 A धारा 370 के खिलाफ थे लेकिन कांग्रेस ने एक वर्ग को खुश करने के लिए बाबा साहब की इच्छा के विरोध ये धाराएं संविधान में लिखवाई । जब कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने बाबा साहब का कभी सम्मान नहीं किया लेकिन भाजपा सरकार ने बाबा साहब के जन्म से लेकर उनके पंचतीर्थ बना कर हमारा सम्मान बढ़ाया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी रेल मंडल में केवल छह घंटे में प्रतिस्थापित किया 140 पुराना पुल

Next Story

गरीबों के मकान तोड़े जाना अवैधानिक: प्रदीप जैन आदित्य

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)