झांसी रेल मंडल

झांसी रेल मंडल में केवल छह घंटे में प्रतिस्थापित किया 140 पुराना पुल

/

झांसी । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर और मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज  मंडल द्वारा ऐतिहासिक कार्य करते हुए झांसी-कानपुर खंड के पारीछा-चिरगांव अप लाइन पर स्थित 140 साल पुराने ब्रिज को महज छह घंटे में प्रतिस्थापित किया गया।

झांसी रेल मंडल

मंडल रेल प्रबंधक  दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि मंडल के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास सतत रूप से जारी है। 140 वर्ष पुराने ब्रिज को नई मजबूती प्रदान की गई है। इससे ट्रेन का आवागमन और समयपालनता बेहतर होगी।

पारीछा-चिरगांव अप लाइन पर वर्ष 1885 में ब्रिज 1157/1 का निर्माण किया गया था। पुराने ब्रिज के निर्माण में ईंट और पत्थर का इस्तेमाल किया गया। इसका साइज 2.0 गुणा 0.61 मीटर था। 140 वर्ष बाद ईंट और पत्थर की स्थान पर 2.0 गुणा 2.1 मीटर के आरसीसी बॉक्स को प्रतिस्थापित किया गया है। आरसीसी बॉक्स की स्थापना के बाद यह ब्रिज 25 टन तक का भार उठाने में सक्षम हो गया है। यह ब्रिज झांसी – कानपुर खंड के डेडीकेटेड फ्राइट कॉरिडोर में अहम भूमिका निभाएगा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

किसान बाजार में अनिमिताओ को लेकर व्यापारियों ने मंडी सचिव का किया घेराव, दिया ज्ञापन

Next Story

भाजपा ने डॉ.अंबेडकर सम्मान सभा का गुरसराए में किया आयोजन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)