रेलवे अस्पताल

रेलवे अस्पताल के ओटी में लगी आग,मचा हडकंप

/
झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित रेलवे अस्पताल में आज उस समय अफरातफरी मच गयी जब ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में आग लग गयी।
रेलवे अस्पताल
रेलवे अस्पताल
ओटी से उठते जबरदस्त धुएं के बीच अस्पताल में मौजूद मरीजों, तीमारदारों तथा अस्पतालकर्मी आनन फानन में बाहर आये।अस्पतालकर्मियों ने आला अधिकारियों और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी।
रेलवे अस्पतालसूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकम विभाग की दो गाडियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ओटी के भीतर रखे सभी संयंत्र पूरी तरह से जल चुके थे। गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ओटी में न तो कोई मरीज था और न ही अस्पतालकर्मी।
रेलवे अस्पताल

 इस संबंध में जानकारी देते हुए झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि ओटी में लगी आग को दमकल विभाग की मदद से जल्द ही काबू पा लिया गया और इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। इसके साथ ही आगजनी में हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है। परिणाम सामने आने पर ही स्पष्ट रूप से कारणों और नुकसान को लेकर जानकारी दी जायेगी।

गौरतलब है कि बढ़ती गर्मी के साथ बुंदेलखंड में भी पारा लगातार गरमाता जा रहा है और ऐसे में आग की घटनाओं में बढोतरी की आशंका भी बलवती होती जा रही है। बढ़ती गर्मी के बीच इस तरह की घटनाएं अस्पतालों में सुरक्षा इंतजामों को जल्द से जल्द और पुख्ता किये जाने तथा इनकी नियमित चेकिंग की अनिर्वायता को भी रेखांकित करती हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अखिलेश वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं:गिरीश चंद्र यादव

Next Story

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ मुकदमे के विरोध में कांग्रेसियों का मौन प्रदर्शन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)