नून-नदी-पुनर्जीवन-अभियान

जालौन: नून नदी पुनर्जीवन अभियान में उमड़ा जनसैलाब, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया श्रमदान

जालौन। बुंदेलखंड के  जालौन जनपद में रविवार को कोच तहसील के ग्राम पंचायत सतोय में नून नदी के पुनर्जीवन अभियान की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम की अगुवाई प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने की।

नून-नदी-पुनर्जीवन-अभियान

इस ऐतिहासिक पहल में नून नदी के उद्गम स्थल सतोह से नदी को फिर से जीवित करने के लिए एक विशाल श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुटे।

उनके साथ माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जालौन सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, ब्लॉक प्रमुख सहित कई विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

नून-नदी-पुनर्जीवन-अभियान

नदी के पुनर्जीवन कार्य के तहत श्रमिकों, अधिकारियों और ग्रामीणों ने मिलकर नदी की सफाई, खुदाई और जलधाराओं के संरक्षण का काम किया। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस अवसर पर कहा कि “नून नदी हमारे क्षेत्र की जीवनरेखा रही है। इसका पुनर्जीवन न सिर्फ जल संकट को दूर करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ जल और हरित पर्यावरण का तोहफा देगा।”

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अभियान को सामूहिक प्रयास की मिसाल बताते हुए कहा कि प्रशासन जनता के सहयोग से इस परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगा।

इस अवसर पर ग्रामीणों में उत्साह और गर्व की भावना देखने को मिली। यह कार्यक्रम न केवल एक नदी को नया जीवन देने की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि जनभागीदारी की ताकत का प्रतीक भी है।

अनिल,वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीकेडी में तीन दिवसीय बुन्देली महोत्सव नारी शक्ति वन्दन के साथ संपन्न

Next Story

डॉ.अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा महानगर इकाई ने चलाया स्वछता अभियान

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)