जालौन। बुंदेलखंड के जालौन जनपद में रविवार को कोच तहसील के ग्राम पंचायत सतोय में नून नदी के पुनर्जीवन अभियान की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम की अगुवाई प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने की।
इस ऐतिहासिक पहल में नून नदी के उद्गम स्थल सतोह से नदी को फिर से जीवित करने के लिए एक विशाल श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुटे।
उनके साथ माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जालौन सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, ब्लॉक प्रमुख सहित कई विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
नदी के पुनर्जीवन कार्य के तहत श्रमिकों, अधिकारियों और ग्रामीणों ने मिलकर नदी की सफाई, खुदाई और जलधाराओं के संरक्षण का काम किया। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस अवसर पर कहा कि “नून नदी हमारे क्षेत्र की जीवनरेखा रही है। इसका पुनर्जीवन न सिर्फ जल संकट को दूर करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ जल और हरित पर्यावरण का तोहफा देगा।”
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अभियान को सामूहिक प्रयास की मिसाल बताते हुए कहा कि प्रशासन जनता के सहयोग से इस परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगा।
इस अवसर पर ग्रामीणों में उत्साह और गर्व की भावना देखने को मिली। यह कार्यक्रम न केवल एक नदी को नया जीवन देने की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि जनभागीदारी की ताकत का प्रतीक भी है।
अनिल,वैभव सिंह