हनुमान जयंती

हनुमान जयंती पर सनातन संस्कृति संघ ने निकाली विशाल शोभा यात्रा

ललितपुर । बुंदेलखंड के ललितपुर में  हनुमान जयंती के अवसर पर सनातन संस्कृति संघ की ओर से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सनातनी भक्तों ने भाग लिया।

हनुमान जयंती

संघ की अध्यक्ष हरिप्रिया भार्गव के नेतृत्व में आयोजित इस भव्य शोभा यात्रा में केवल हनुमान जी के स्वरूपों की झांकियां निकाली गई बल्कि अखाड़े ने भी जोरदार प्रदर्शन किया।
हनुमान जयंती
इस शोभा यात्रा को लेकर लोगों के बीच भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला न केवल बड़ी संख्या में लोग इस शोभायात्रा में शामिल हुए बल्कि जहां-जहां से शोभायात्रा निकाली लोगों ने फूल बरसा कर उसका स्वागत किया।
यात्रा में शामिल भक्तों पर सनातन संस्कृति संघ के पदाधिकारी ने भी पुष्प वर्षा की। यह भव्य यात्रा जिन-जिन मार्गो से निकली वहां पूरा माहौल भक्ति में हो गया। लोगों ने जगह-जगह भव्य शोभा यात्रा का स्वागत किया।
हनुमान जयंती
संघ की अध्यक्ष हरिप्रिया भार्गव ने बताया कि सनातन संस्कृति संघ की शुरुआत बुंदेलखंड की पावन धरती से ही की गई थी । उन्होने बताया कि सनातन संस्कृति संघ की शुरुआत बुंदेलखंड की पावन धरती से ही शुरू की गई थी और आज यह संगठन देशभर में सनातनियों को जोड़ने का काम कर रहा है। विभिन्न राज्यों में ऐसी ही शोभायात्राओं का आयोजन किया जा रहा है।
पिछले साल पांच शोभायात्राएं निकल गई इतना ही नहीं अंग्रेजी शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को वेदों का ज्ञान देने के लिए भी संगठन कम कर रहा है और इसी क्रम में संगठन की ओर से वेद शालाओं का शुभारंभ किया जाने वाला है। इन वेद शालाओं में बच्चों को सनातन धर्म से जुड़े शास्त्रों का अध्ययन करवाया जाएगा और यह शिक्षा पूरी तरीके से निशुल्क रहेगी।
इस दौरान राजेंद्र सिंह कुशवाहा, मनोज जैन, डॉक्टर आदर्श शर्मा, सुनील पारासर समेत हजारों लोग शामिल रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

Next Story

टीचर्स झांसी वॉरियर ने जीती मीनेश प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)