झांसी । झांसी शहर कांग्रेस कार्यालय में आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों के अनेकों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने तालपुरा निवासी महेंद्र करोसिया खुशीपुरा निवासी, शारदा कुशवाहा अली गोल खिड़की निवासी, मंगल कुशवाहा गरिया गांव निवासी, आजाद वर्मा, संजय राज, दिनेश मोटले, प्रदीप कुमार एवं प्रताप सिंह सहित अनेकों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

उक्त अवसर पर शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि आज पार्टी में शामिल होने वाले लोगों से गढ़िया गांव नगरा क्षेत्र तालपुरा खुशीपुरा और अलीगोल खिड़की क्षेत्र में पार्टी मजबूत होगी। गुप्ता ने बताया कि लगातार पार्टी में शामिल होने वालों का कारवां बढ़ता जा रहा है ।झांसी शहर में कांग्रेस काफी मजबूत हो रही है ।शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा बूथ कमेटियों पर भी लगातार कार्य किया जा रहा है ,जल्दी बूथ कमेटी तैयार हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि शहर कांग्रेस कमेटी एवं वार्ड कांग्रेस कमेटियों में अति क्रियाशील कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी।
उक्त अवसर पर सर्व श्री प्रवेश सचान, अखिलेश गुरुदेव ,ऍम सी बर्मा, राजकुमार सेन, अशोक कंसोरिया, श्रीमती पार्वती चौधरी ,वैभव बट्टा पवन तिवारी, रोब्स खान ,धर्मेंद्र राजपूत, सुरेंद्र श्रीवास आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन