कांग्रेस ने खोला मोर्चा

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

//
झांसी । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज बुंदेलखंड के झांसी में कांग्रेसियों ने प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से मनमाने तरीके से वसूली जा रही फीस के मुद्दे पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
 कांग्रेस ने खोला मोर्चा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य की अगुवाई में कांग्रेसियों के साथ  जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने पहुंचे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजय राय ने प्राइवेट स्कूलों की लगातार बढायी जा रही फीस और कॉपी किताब तथा ड्रेस के नाम पर की जा रही लूट का संज्ञान लिया।  इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिला और  शहर इकाइयों को जिले स्तर पर इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करने और ज्ञापन देने के निर्देश दिये । इसी क्रम में आज झांसी जिला इकाई ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है ।
उन्होंने कहा कि 2018 में एक शासनादेश  राज्यपाल रामनायक के नाम से आया था जिसमें प्राइवेट स्कूल की फीस 20 हजार रूपये सालाना से अधिक न होने के आदेश दिया गया था । इसके आधार पर एक महीने की फीस लगभग डेढ हजार के आसपास होनी चाहिए लेकिन प्राइवेट स्कूल प्रति माह साढे तीन हजार से लेकर आठ हजार फीस वसूल रहा है। यह शासनादेशों का खुला उल्लंघन है। कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ प्रदेश तथा जिला स्तर पर इसके खिलाफ संघर्ष छेड़ेगी ताकि बच्चों की पढाई में अभिभावकों से साथ हो रही लूट बंद होना चाहिए और इसी संबंध में आज जिलाधिकारी को अवगत कराये आये हैं।
 कांग्रेस ने खोला मोर्चा
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने कहा कि देश में राजा महाराजा से लेकर गरीब किसान तक के हर बच्चो को शिक्षा का समान अधिकार होना चाहिए।आज शिक्षा के क्षेत्र में गरीबों और अमीरों की शिक्षा के बीच विभाजन कर दिया गया है और यह इसलिए किया जा रहा है कि गरीब का बच्चा समाज की मुख्यधारा में नहीं पहुंच पाये। प्राइवेट स्कूल कई तरीकों से अभिभावकों से अधिक फीस वसूल रही है दूसरी ओर सरकार नये शिक्षकों की नियुक्ति नहीं कर रही प्राथमिक शिक्षा में पद खाली हैं ,साथ ही योग्य लोग नौकरी के आभाव में घरों में बैठे हैं। प्रदेश में शिक्षा के अभाव में बड़ी संख्या में बच्चे बाल मजदूरी में लगे हैं। यह दोनों अपराधा है। इसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में एक अभियान चलाया है कि बच्चों को शिक्षा का अधिकार समान रूप से दिया जाए।
श्री जैन ने भाजपा पर पूंजीपतियों की सरकार होने का आरोप लगाते हुए कहा “ यह सरकार पूंजीपतियों की जेब में बैठी है,जिसको गरीब और मध्यमवर्गीय बच्चों से कोई मतलब नहीं है। बुंदेलखंड में सरकारी स्कूलों में सरकारी टीचर नहीं हैं और जो हैं भी उन्हें वह सुविधाएं नहीं मिल रहीं हैं जो मिलनी चाहिएं थीं। इस शासनादेश में टीचरों तथा बच्चों दोनों का ध्यान रखा गया था। इस कानून में राज्य सरकारों से अपेक्षा की गयी थी कि केंद्र सरकार से मिलने वाले बजट के साथ वह राज्यों से भी बजट जोड़कर सशक्त शिक्षा और उन्नत भारत के लिए इस योजना को क्रियान्वयन करे। आज इसी को लेकर कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा है और यदि सरकार इस पर भी नहीं चेती तो हम इसको लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे।”
 इस अवसर पर सर्व श्री प्रदीप जैन आदित्य पूर्व केंद्रीय मंत्री निवर्तमान प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज गुप्ता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देशराज रिछारिया ,अरविंद बबलू, बलवान सिंह यादव, मुकेश अग्रवाल ,इदरीस खान ,सी डी लिटोरिया अभय त्रिपाठी , आशिया सिद्दीकी सफीक अहमद मुन्ना,  वीरेंद्र सिंह कुशवाहा राजकुमार सेन वैभव बट्टा शैलेंद्र वर्मा, पार्वती चौधरी, हरि ओम श्रीवास, एडवोकेट आशु ठाकुर, हाफिज शाहनवाज खान, अमित करोसिया ,अनिल रिछरिया मानव श्रीवास्तव ,सोहन तिवारी, संकल्प अग्रवाल अमीरचंद, आर्य इदरीश, खान मुन्ना ,शैलेश चतुर्वेदी, संजू अशोक कौशल, हरिओम बृजवासी, हरिशंकर वाल्मीकि ,अतर सिंह वाल्मीकि , एनी मशीह,  कुसुम वर्मा ,इरफान खान ,पप्पे आरिफ सलीम, स्टेला मसीह ,नीरज सिनोरिया, जावेद बबुआ, प्रभु दयाल साहू आदि उपस्थित थे।  अंत में आभार दिनेश चंद्र वर्मा व्यक्त किया ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

डॉक्टर के उत्पीड़न से आहत लॉ की छात्रा ने की आत्महत्या

Next Story

विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)