उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन मंडल के डिपो एवं डिवीजन ने मिलकर विभिन्न प्रकार के स्क्रैप जैसे कि कंडेम्नड वैगन, कोच, पानी की टंकिया,स्टील स्ट्रक्चर्स, नॉन फेरस इत्यादि का निष्पादन किया । उत्तर मध्य रेलवे सदैव स्क्रैप निष्पादन को प्राथमिकता देता रहा है और इसकी सावधिक समीक्षा उच्च स्तर पर होती रही है । इससे न केवल राजस्व का अर्जन हुआ है बल्कि परिसर को स्वच्छ रखने मे मदद मिली एवं बहुमूल्य रेलवे भूमि भी रेलवे के उपयोग हेतु खाली हुई है।
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि झांसी मंडल जीरो स्क्रैप का लक्ष्य हासिल करते हुए अपने परिसरों को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। मंडल द्वारा रिड्यूस, रियुज और रिसाइकल के सिद्धांत पर कार्य किया जा रहा है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर बायोगैस प्लांट स्थापित किया गया है। इसके साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। स्क्रैप में कमी लाने का अभियान सतत जारी रहेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन