स्कूल खेल महाकुंभ

स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन

//

झांसी। बुंदेलखंड में  झांसी के बरुआसागर  में आयोजित स्कूल खेल महाकुम्भ का आज समापन हो गया,इस दौरान विभिन्न खेलों में खिलाडियों ने अपना दम खम दिखाया।

स्कूल खेल महाकुंभ

फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन सम्बन्धता उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के तत्वाधान में  आयोजित खेल महाकुम्भ के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे मुख्यातिथि के रूप में पवन कुमार गौतम मौजूद रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता हैप्पी चावला ने की एवम कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खेल विशेषज्ञ ब्रजेन्द्र यादव अमर सिंह कुशवाहा बालमुकुंद कुशवाहा फुटेरा प्रधान मीनू रहे ।

स्कूल खेल महाकुंभ

समापन में टीम गेम में बालक वर्ग सीनियर खो खो में पंडित राम सहाय शर्मा इंटर कालेज ने संस्कृति संस्कार पब्लिक स्कूल को 6 अंको से हराया वही खो खो सीनियर बालिका वर्ग में पंडित पंडित राम सहाय शर्मा इंटर कॉलेज ने 18 अंको से विजयी रही, खो खो जूनियर बालक वर्ग में पंडित आर डी त्रिपाठी ने संस्कृति संस्कार को फाइनल मैच में 13-12 अंको के रोमांच मैच में एक अंक से जीत दर्ज की  एवम विजेता बना।
खो खो जूनियर बालिका वर्ग में पंडित जी पी नायक पब्लिक स्कूल ने पायोनियर कान्वेंट पब्लिक स्कूल को 8 अंको से हराया एवं विजेता बना रस्साकस्सी सीनियर वर्ग बालक में 2-1अंको से पायोनियर विजेता एवम ए पी पब्लिक स्कूल उपविजेता बना ।
स्कूल खेल महाकुंभ
बालक वर्ग कबड्डी सीनियर में संस्कृति संस्कार पब्लिक स्कूल विजेता बना एवम पंडित राम सहाय शर्मा इंटर कॉलेज उपविजेता बना।
कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में पंडित आर डी त्रिपाठी 16 अंको से विजेता एवम संस्कृति संस्कार उपविजेता बना। वही एथलेटिक्स में प्रत्येक विद्यालय का शानदार प्रदर्शन रहा खासकर छोटे बच्चों की  लेमन रेस,सेक रेस आकर्षण का का केंद्र रही।
अतिथियो द्वारा सभी विजेता उपविजेता खिलाड़ियो को ट्रॉफी मैडल देकर पुरस्कृत किया गया, इस मौके सभी स्कूल प्रधानाचार्य डॉ जितेंद्र सिद्धार्थ अमरदीप कुशवाहा  ठाकुरदास धरेंद्र,सिंकू परिहार,अविनाश, जयदेवी श्वेता राय अनुराग सिंह चंदेल  अभय सिंह सैंगर  आशिफ खान  वीरेंद्र सिंह अभिषेक कुशवाहा  चंचल विश्वकर्मा सुमित मोनू सागर देवेन्द्र कुशवाहा आयत वर्षा पंकज अचला दीक्षा आकाश  देवेन्द्र राजपूत सुमित अनुज आदि लोग उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अखिलेश बताएं, अपने शासन में उन्होंने गौ संरक्षण के लिए क्या किया: श्याम बिहारी गुप्ता

Next Story

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने शुरू की झांसी में पार्टी को मज़बूत करने की कवायद

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को