झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल के चिकित्सालय सभागार में आज अधिकारियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री पी.पी. शर्मा सहित बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारियों ने भाग लिया और अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस दौरान रक्त जांच, ई.सी.जी., मधुमेह एवं हृदय संबंधी जांचें की गईं।

स्वास्थ्य जांच प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में डॉ. सिद्धार्थ कुमार केशरवानी, डॉ. योगेश कुशवाहा, डॉ. प्रणव एवं डॉ. आशुतोष जोशी की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त, सहायक नर्सिंग अधिकारी श्रीमती सुनीता अहमद, चीफ मैट्रन सरिता दास एवं अन्य चिकित्सालय कर्मचारियों ने भी शिविर के सफल संचालन में विशेष योगदान दिया।
शिविर के समापन पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन) डॉ. महेंद्र सिंह यादव ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने की सलाह दी।
