शातिर चोरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

झांसी जनपद में विभिन्न थानों से वाहन चुराने वाले शातिर चोरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

//
झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जनपद में विभिन्न थानाक्षेत्रों से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है।
यहां पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी -सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि प्रेमनगर थाना पुलिस ने स्वाट और सर्विलांस की मदद से दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह दोनों ही बहुत शातिर बदमाश हैं जो करेरा मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन झांसी के  विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।
शातिर चोरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
उन्होंने बताया कि अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रेमनगर थाना पुलिस और स्वाट टीम मंगलवार देर रात जब चेकिंग कर रही थी उसी दौरान थाना प्रेमनगर के बिजौली चौकी क्षेत्र में जंगल में इन दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान राकेश लोधी निवासी करेरा शिवपुरी मध्य प्रदेश और हरिपत निवासी करेगा शिवपुरी मध्य प्रदेश के रूप में की गयी है।
शातिर चोरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
इन दोनों के पास से एक एक मोटरसाइकिल , दो 315 बोर के अवैध तमंचे ,दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। दोनों से की गयी पूछताछ में इनकी निशानदेही पर सात अन्य दोपहिया वाहन,एक थ्री व्हीलर (आपे) और एक ट्रैक्टर भी बरामद किया गया है ,इन सभी वाहनों को अलग अलग थानाक्षेत्रों से चुराया गया था।
इस तरह दो वाहन चोरों के पास से कुल नौ मोटरसाइकिलें, जिसमें एक बुलेट भी शामिल है तथा अन्य वाहन बरामद किये गये। इन दोनों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कराने की कार्रवाई की जा रही है।
एसपी सिटी ने बताया कि दोनों के खिलाफ करेरा मध्यप्रदेश में आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन वाहनों को यह चोर मध्य प्रदेश में ही जितनी भी कीमत इन्हें उचित लगे उसी के अनुसार वाहन बेच देते थे। अपने शौक और अय्याशी को पूरा करने के लिए यह दोनों वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।  इनके खिलाफ अन्य आपराधिक मामलों और इनके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने पर काम किया जा रहा है, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जायेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

 बीयू में सात दिवसीय पुस्तक मेले का हुआ शुभारंभ, युवाओं में दिखा उत्साह

Next Story

सतर्कता एवं संरक्षा के साथ उत्कृष्ट कार्य के लिए झांसी रेल मंडल के कर्मचारियों का सम्मान

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को