झांसी । बुंदेलखंड के झांसी में रक्सा थाना पुलिस और एसओजी टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दो शातिर पशुतस्कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुठभेड रक्सा थाना क्षेत्र के बाजना मार्ग पर हुई। एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर रविवार देर रात मध्य प्रदेश से पशुओं की चोरी कर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर रक्सा थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने बाजना रोड पर तस्करों की घेराबंदी की। पुलिस ने जब पिकअप गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने टीम पर फायरिंग कर दी ।
पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक तस्कर रशीद उर्फ पिस्टन पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरे तस्कर सलमान को भी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर शिकंजे में कस लिया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्वाट और रक्सा थाना टीम के साथ शातिर अपराधी रशीद की मुठभेड़ हुई है जिसमें रशीद घायल हो गया। रशीद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इसके साथी सलमान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

रशीद पिस्टन के खिलाफ हत्या और गैंगस्टर जैसे गंभीर अपराधों सहित पहले से ही 40 मुकदमें दर्ज हैं। लोडर से छह भैंसे बरामद हुई है जिन्हें यह दोनों कटवाने के लिए कसाई मंडी ले जा रहे थे। लोडर और इनके पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ है।
सलमान पर भी पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं।दोनों शातिर अपराधी हैं जिन पर पशुचोरी के अलावा घरों में चोरी से लेकर हत्या जैसे संगीन अपराधों में मामले दर्ज हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन