झांसी। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने बहुप्रतीक्षित जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के नामों की सूची आज जारी कर दी। बुंदेलखंड के झांसी में ग्रामीण जिलाध्यक्ष के रूप में पार्टी ने प्रदीप कुमार पटेल पर भरोसा जताया है।
झांसी ग्रामीण जिलाध्यक्ष
इस अवसर पर यहां तहसील स्थित भाजपा कार्यालय पर बड़ी संख्या में भाजपाइयों का जमावड़ा दिखायी दिया। इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान और चुनाव अधिकारी के रूप में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी की मौजूदगी रही।
झांसी ग्रामीण जिलाध्यक्ष
श्रीमती द्विवेदी ने झांसी से ग्रामीण जिलाध्यक्ष के रूप में प्रदीप कुमार पटेल के नाम की घोषणा की। श्री पटेल के नाम की घोषणा होने के साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। पार्टी द्वारा उन पर दिखाये गये भरोसे पर श्री पटेल ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है उसे वह पूरी जीवटता के साथ निभायेंगे। पार्टी आगे भी जिस तरह के दिशानिर्देश देगी उसी के तहत वह अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।
झांसी ग्रामीण जिलाध्यक्ष
चयन के बाद श्री पटेल ने कहा “ रायशुमारी कर पार्टी ने नाम की घोषणा की है मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि पार्टी को उच्चतम स्तर पर ले जाने के लिए काम किया जाए। पार्टी की प्राथमिकता ही हमारी प्राथमिकता है। हमारा काम संगठन को बढ़ाना है।”
झांसी ग्रामीण जिलाध्यक्ष
श्रीमती द्विवेदी ने कहा कि झांसी से 47 लोगो ने नामांकन किया था और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिस पर भरोसा जताया पार्टी ने उसे जिलाध्यक्ष बनाया। उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी की ओर से जल्द ही महानगर अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा कर दी जायेगी।
इस दौरान एमएलसी रमानिरंजन और रामतीर्थ सिंघल, एमएलसी शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

गौरतलब है कि भाजपा ने यूपी में 98 संगठनात्मक जिलाध्यक्षों में से 26 पर रोक लगायी है। 26 जिलों के अध्यक्ष और महानगर की चुनाव की प्रक्रिया रोकी गई। बाकी सभी घोषित कर दिए गए हैं।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन