कंकाल मिलने से मचा हडकंप

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला कोतवाली थानाक्षेत्र का सूजे खां खिड़की बाहर इलाका

//

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी कोतवाली थानाक्षेत्र के सूजे खां खिड़की बाहर इलाके में आज उस समय हडकंप मच गया जब नकाबपोश बदमाशों ने लगभग 10 मिनट तक भाजपा  नेता नरेंद्र कुशवाहा के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग और पथराव किया।

ताबडताड़-फायरिंग

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थानाक्षेत्र के सूजे खां की खिड़की बाहर इलाके में आज नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेता नरेंद्र कुशवाहा के घर के बाहर आतंक का तांडव मचाया।

ताबडताड़-फायरिंग

मोहल्ला निवासियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि होली की भाईदूज का आज पर्व शांतिपूर्वक मनाया जा रहा था, इसी बीच 40 से 50 नकाबपोश बदमाशों ने नरेंद्र कुशवाहा के घर के बाहर  फायरिंग और पत्थरबाजी शुरू कर दी।

मोहल्लावासियों ने ही 100 डायल को इस बारे में सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय बदमाशों ने नरेंद्र कुशवाहा के घर पर हमला किया  उस दौरान घर में केवल महिलाएं थी।

ताबडताड़-फायरिंग

जैसे ही बदमाशों ने फायरिंग और पथराव किया घर के भीतर मौजूद महिलाएं डर के कारण चीखने लगीं। आसपास बाहर मौजूद लोगों ने भी घरों में घुसकर अपनी जान बचायी।  हमलावर मकान को आगे पीछे से घेरकर फायरिंग करते रहे। श्री कुशवाहा के घर के बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिये और इस दौरान लगातार गाली गलौच करते रहे।
मोहल्लावासियों के अनुसार हमलावरों ने लगभग 10 मिनट तक दहशत का माहौन कायम रखा और लगभग 15 से 20 राउंड गोलियां चलायीं साथ ही जबरदस्त पथराव भी किया।

ताबडताड़-फायरिंग

श्री कुशवाहा की पत्नी अनीता कुशवाहा ने बताया कि हमले के समय वह घर पर अकेली थीं और बहुत घबरा गयीं थी। हमलावर लगातार फायरिंग कर रहे थे और गालियां  भी दे रहे थे।उन्हें कुछ समझ नही आया और न ही इस संबंध में कोई जानकारी है कि हमलावर कौन थे और क्यों फायरिंग की।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

उत्तर प्रदेश में शांति से निपटी होली,चार राज्यों में हिंसा

Next Story

झांसी:आग की चपेट में आकर महिला और मासूम बच्चे की मौत

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)