करंट मौत मामला

करंट मौत मामला:सांसद अनुराग शर्मा के प्रतिनिधिमंडल ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात

/

झांसी । झांसी में उल्दन थानाक्षेत्र के  बंगरा में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों—मां और दो बेटों की हृदयविदारक मौत के उपरांत आज पीड़ित परिवार से सांसद अनुराग शर्मा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

हालांकि, सांसद अनुराग शर्मा वर्तमान में संसद के बजट सत्र के लिए दिल्ली प्रवास पर हैं, किंतु उनके निर्देशानुसार उनके प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से भेंट की।

करंट मौत मामला

इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा ने पीड़ित परिवार से दूरभाष पर बातचीत कर संवेदना व्यक्त की और सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा, “यह घटना अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और परिवार को इस दुखद घड़ी में संबल प्राप्त हो। मैं और सरकार पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, और उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता में कोई विलंब नहीं होने दिया जाएगा।”
इस मुलाकात के दौरान  श्याम किशोर (हल्कू महाराज), भाजपा जिला महामंत्री अरुण सिंह,मनीष दीक्षित, उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर अजय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

समाजवादी पीडीए जन-संवाद यात्रा बुंदेलखंड का अंतिम चरण झांसी की बबीना विधानसभा में समापन

Next Story

लोगों के बीच भरोसा बढ़ाने दल बल के साथ सड़क पर उतरीं एसएसपी सुधा सिंह

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)