हत्या पुलिस ने कसा शिकंजा

खेत के लिए रास्ता देने से किया इंकार तो कर दी हत्या,पुलिस ने कसा शिकंजा

//
झांसी।बुंदेलखंड में झांसी के ककरबई थानाक्षेत्र में हुए एक हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एक मार्च को थाना ककरबई को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव डुमरई निवासी गंगाप्रसाद (45) का शव क्षत विक्षत हालत में उसके खेत में ट्यूबवेल के पास मिला है। इसके बाद परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था।
हत्या पुलिस ने कसा शिकंजा
मामले की जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि  सूरज विश्वकर्मा इस हत्या के पीछे हो सकता है, जिसका खेत गंगाप्रसाद के खेत के पास ही है।
इसके बाद पुलिस ने सूरज को आज उसके खेत से गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने सूरज को  गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उसने  हत्याकांड के राज खोले । उसने बताया कि एक तारीख की रात को उसने गंगाप्रसाद की हत्या कर दी थी। उसका खेत गंगा प्रसाद के खेत के बाद पड़ता है। उसने हत्या वाली रात गंगा प्रसाद से अपने खेत में जाने के लिए रास्ता मांगने को लेकर बात की थी ,जिस पर गंगाप्रसाद से रास्ता देने से इंकार कर दिया था। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि  सूरज ने कुल्हाडी से कई वार करके गंगाप्रसाद की हत्या कर दी।
हत्या पुलिस ने कसा शिकंजा
पुलिस ने सूरज की  निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
 उन्होंने बताया कि इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर सूरज को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पीएसी 28वीं अंतरवाहिनी कुश्ती कलस्टर प्रतियोगिता में झांसी ने जीती ओवर ऑल चैंपियनशिप

Next Story

समाजवादी पीडीए जन-संवाद यात्रा बुंदेलखंड का अंतिम चरण झांसी की बबीना विधानसभा में समापन

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को