झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में आरएनएस वर्ल्ड स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही कॉर्पोरेट चैलेंजर ट्रॉफी के लीग मुकाबले में बुंदेले वॉरियर्स ने मास्टर ब्लास्टर को सात विकेट से हरा दिया।
मास्टर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभात यादव के 51 रन व डॉ देवेंद्र यादव के 15 रनों की मदद से निर्धारित ओवरों में 110 रनों का स्कोर खड़ा किया। बुंदेले वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए आकाश ने 4 विकेट, प्रदीप, आदर्श, प्रियांक और अमन ने एक-एक विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुंदेले वॉरियर्स ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को 12.3 ओवरों में हासिल कर लिया। बुंदेले वॉरियर्स की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अभय प्रताप ने 54 और प्रियांक गुप्ता ने 44 रनों का योगदान दिया। मास्टर ब्लास्टर की ओर से गेंदबाजी करते हुए नारायण राजपूत ने 2 व गुलाब ने 1 विकेट लिया।
मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए आकाश अत्री को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दिन का दूसरा मैच यूपी पावर कॉरपोरेशन झांसी व रेलवे इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें रेलवे इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिल कनोजिया 37 व जितेंद्र कुमार के 17 रनों की मदद से 10 विकेट खोकर 139 रन बनाए।
यूपी पावर कॉरपोरेशन झांसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए इं.सुनील गौतम ने 4, अनिल पाल ने 3 अतुल कुमार, अनिल यादव व सतीश यादव ने 1–1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी पावर कॉरपोरेशन झांसी की टीम ने 16.3 ओवरों में 9 विकेट खोकर मैच को रोमांचित तरीके से 1 विकेट से अपने नाम कर लिया ।
यूपीपीसीएल झांसी की ओर से राहुल चौधरी ने 79 व इं. सुनील गौतम ने 31 रनों का योगदान दिया। रेलवे 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनोज रायकवार ने 4, जितेंद्र कुमार व सचिन ने 2–2 विकेट व राजेंद्र कुमार ने 1 विकेट लिया।
मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए राहुल चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस अवसर पर सुजय यादव, इं सुनील गौतम, शैलेन्द्र चौहान, मनीत राजपूत, विमल यादव, अमित कुमार, सचिन कुमार, मनोज भेल, मनोज यादव, नारायण राजपूत, डॉ देवेंद्र यादव, प्रभात यादव आदि उपस्थित रहे ।