झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित पीएसी 33वीं वाहिनी के मैदान पर आज 28वीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी ज़ोन कुश्ती कलस्टर प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिनों तक चलने वाली इन प्रतियोगिताओं में 10 जनपदों की विभिन्न पीएसी वाहिनियों के 250 खिलाड़ी अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।


इस कुश्ती कलस्टर प्रतियोगिता के तहत बॉक्सिग, फ्री स्टाइल कुश्ती, बॉडी बल्डिंग , आर्म्स रेसलिंग की चार विधाओं में खिलाड़ियों का दमखम परखा जायेगा। निर्णायक मंडल में शामिल आठ कोच और रेफरी खिलाड़ियों की प्रतिभा का मूल्यांकन करेंगे।

पीएसी के इस भव्य आयोजन का शुभारंभ आज 33 वीं वाहिनी के मैदान पर पीएसी के दसों वाहिनियों की नयनाभिराम परेड के साथ हुआ। अपनी अपनी वाहिनी के ध्वजधारकों के साथ कुल 250 खिलाडी विभिन्न टोलियों में कदमताल करते हुए आगे बढे तो आयोेजन सचिव सेनानायक पीएसी 33वीं वाहिनी अजीत कुमार सिन्हा ने परेड की सलामी ली।


इसके बाद सभी टीमों में सुंदर क्रम में मैदान में एकत्र हो खेलों को पूरी खेल भावना से संपन्न करने की शपथ ली। खिलाडियों को श्री सिन्हा ने यह शपथ दिलायी। इसके साथ शांति के प्रतीक सफेद कबूतर और तिरंगे के तीन रंगों के गुब्बारे आसमान में छोड़कर श्री सिन्हा ने खेलों के आगाज की घोषणा की।
इस प्रतियोगिता में पूरे पीएसी पूर्वी जोन की 10 टीमों 04वीं वाहिनी प्रयागराज, 12वीं वाहिनी फतेहपुर ,20वीं वाहिनी आजमगढ, 33वीं वाहिनी झांसी, 34वीं वाहिनी वाराणसी, 36वीं वाहिनी वाराणसी, 37वीं वाहिनी कानपुर नगर, 39वीं वाहिनी मिर्जापुर, 42वीं वाहिनी नैनी प्रयागराज, 48वीं वाहिनी सोनभद्र ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के शुरूआती चरण में हुए उद्घाटन मैच में हुई फ्रीस्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम भारवर्ग में 20वीं वाहिनी आजमगढ़ के आरक्षी राजकुमार ने अपने प्रतिद्वंदी को शिकस्त देते हुए पहला स्थान हासिल किया। इसके बाद 70 किलोग्राम भारवर्ग में 4वीं वाहिनी प्रयागराज के आरक्षी शिवम सिंह ने जीत का परचम लहराया।
इसी क्रम में बॉक्सिंग के 80 किलोग्राम भार वर्ग में 33वीं वाहिनी झांसी के आरक्षी कुलदीप यादव ने 39वीं वाहिनी मिर्जापुर के आरक्षी प्रियांशु के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और दोनों के पंच इतने मजबूत रहे कि मैच ड्रा हो गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन जानी मानी प्रवक्ता और विदुषी डॉ. नीति शास्त्री ने किया ।
उद्घाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी,सहायक सेनानायक इश्तियाक अहमद, शिविरपाल प्रणव कुमार सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक धर्मराज सिंह भदौरिया,सहायक शिविर पाल गजेंद्र सिंह , पीसी हरिनाम सिंह एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे। प्रतियोगिता का समापन 11 मार्च को किया जायेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन