झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के नवाबाद थानाक्षेत्र में सात साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़खानी के आरोप में एक वृद्ध को गिरफ्तार किया गया है।

मामला नवाबाद थानाक्षेत्र का है जहां रहने वाली महिला ने बताया कि वह झोकनबाग में आशाराम राय के घर पर काम करने जाती है । छुट्टी होने पर वह अपनी सात की बच्ची को भी अपने साथ काम पर ले जाया करती थी । बीते रोज जब वह काम पर गयी तो आशाराम ने उसे आटा लेने के बहाने बाहर भेज दिया और बच्ची को घर पर ही रोक लिया। इसी दौरान वृद्ध ने बालिका को अकेली पाकर उसके साथ शारीरिक रूप से छेड़खानी की।

बालिका के पिता अजय ने बताया कि बुजुर्ग के घर उनकी पत्नी खाना बनाने और सफाई का काम करती है। जब महिला के साथ उनकी बच्ची भी काम पर गयी तो बुजुर्ग उसके साथ गलत हरकत करने लगा,वह दो दिन से बच्ची के साथ ऐसी हरकतेें कर रहा था। बालिका ने बुर्जुग द्वारा उसके साथ की गयी छेड़खानी के बारे में बताया । परिजनों की शिकायत पर नवाबाद थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आशाराम को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ यातायात स्नेहा तिवारी ने बताया कि थाना नवाबाद में प्राप्त तहरीर में एक व्यक्ति पर छेडखानी का आरोप लगाया है। थाने पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में ंलेकर पूछताछ की जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस तरह के मामले सामने आना एक शोचनीय प्रश्न उठाता है । समाज में जिस आयुवर्ग पर बच्चों को संस्कारित करने की जिम्मेदारी सवार्धिक मानी जाती है इस आयुवर्ग के लोगों के बच्चों के साथ यौन हिंसा में शामिल होने के मामले सामाजिक ताने बाने पर जबरदस्त कुठाराघात के समान है। ऐसे व्याभिचारियों पर लगाम कसने और लोगों के बीच ऐसी प्रवृत्तियों वालों के प्रति जागरूकता बढाने के लिए सामाजिक विमर्श को तेज किये जाने की जरूरत को रेखांकित करता है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन