तेंदुए को फंदे

ललितपुर: तेंदुए को फंदे में फंसाकर मारने का आरोपी गिरफ्तार

/

ललितपुर । बुंदेलखंड के ललितपुर में थाना बालाबेहट क्षेत्रांतर्गत  में बीती 03 मार्च को शिकारियों द्वारा लगाए गए फंदे में फंसने से नर तेंदुए की मौत के मामले में आरोपी को वन विभाग की टीम ने  शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

गौना वन रेंज अंतर्गत ग्राम रसोई में तेंदुए की फंदे में फंसकर हुई मौत मामले में  प्रभागीय निदेशक गौतम सिंह के निर्देशन में जांच अधिकारी सतेंद्र तोमर एवं उनकी टीम द्वारा गहन छानबीन कर जांच की प्रक्रिया जारी थी । इस बीच मुखिबरों की सूचना के आधार पर जांच अधिकारी एवं उनकी टीम आज सुबह रसोई गाँव के हरगोविंद (27)  पुत्र रमेश को हिरासत में ले लिया व कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त हरगोविंद ने अपना अपराध  कबूल किया ।

उसने बताया कि बीती 02 मार्च को सायं 5 बजे उसकी झोंपड़ी के बगल में जहाँ से जंगल की सीमा प्रारंभ होती है वहाँ पर उसने जंगली सुअर को दबोचने के लिए फंदा लगाया था, जिसमें बीती 3 मार्च को नर तेंदुआ फंस गया जो कि भागते हुए पेड़ पर चढ़ा और डालों में फंसकर उसी तार पर झूलकर उसकी मृत्यु हो गई थी।

वन विभाग की टीम ने अभियुक्त हरगोविंद को तेंदुए की मौत का जिम्मेदार मानते हुए हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहाँ न्यायाधीश ने उसे चौदह दिन के रिमांड पर भेज दिया।

सं, वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये एक लाख 61 हजार 328 मामले

Next Story

सात साल की बच्ची से छेड़खानी के आरोप में वृद्ध गिरफ्तार

Latest from अपराध