झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जनपद में पूंछ थानाक्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया,जिसमे पिता पुत्र सहित तीन की मौत हो गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना पूंछ थानाक्षेत्र में ढेरी की पुलिया के पास की है। ससुराल में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहा समथर निवासी विक्रम अपने तीन साल के बेटे बाबू और साली इंदु के साथ मोटरसाइकिल पर सवार था जैसे ही इनकी मोटरसाइकिल ढेरी की पुलिया के पास पहुंची ट्रक ने इन्हे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गये।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक तेज रफ्तार से गलत दिशा से आ रहा था और उसने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों मोंठ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां विक्रम और बाबू की मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल इंदु को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इंदु की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन