झांसी । झांसी के बुंदेलखंड में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सदर विधायक रवि शर्मा के नेतृत्व में भव्य शिव बारात का आयोजन किया गया,जिसका जगह-जगह स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया।
भव्य शिव बारात मुरली मनोहर मन्दिर, बड़ा बाज़ार, झांसी से प्रारम्भ होकर बड़ा बाज़ार, मालिन चौराहा, जवाहर चौक, मानिक चौक, सिन्धी तिराहा, रानी महल, मिनर्वा चौराहा, सैंयर गेट होते हुए मढिया महादेव मन्दिर पहुंची। मढ़िया मंदिर के लिए कचहरी मार्ग पर स्थित नवीन मार्ग से बारात का प्रवेश हुआ। नवीन द्वार को फूल मालाओं से सजाकर कर तैयार किया गया था, जो आकर्षण का केन्द्र रहा।
प्राचीनतम मढ़िया महादेव मन्दिर की ऐतिहासिक धरोहर एवं हिन्दू आस्था का प्रमुख केन्द्र बन गया है। शिव-बारात में हजारों की संख्या में श्रद्धालु हर-हर महादेव, बम-बम भोले का उद्घोष करते हुए मढ़िया महादेव मन्दिर पहुंचे एवं शिवजी का अभिषेक किया। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर बारात में सम्मिलित हुई। गाजे-बाजे डीजे, ढ़ोल नगाड़ों के साथ परम्परागत वाद्य यंत्र रमतूला, तांसों का विशेष आकर्षण रहा और शिव बारात का स्वरूप नयानाभिराम रहा। नगर के प्रमुख मार्गों से युवाओं की टोलियों का नाच-गा कर निकलना वातावरण को शिवमय बना दिया।
बारात के साथ नगर विधायक रवि शर्मा के साथ सांसद अनुराग शर्मा, शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार, अंचल अड़जरिया सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ सिरपर पगड़ी पहने भगवान शिव जी की बारात में चलते जा रहे थे। शिवजी की बारात का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। मालिनों के चौराहे, बड़ाबाजार व्यापार मंडल सहित मालियों ने भाव-विभोर होकर पुष्पवर्षा की, जैसे-जैसे बारात आगे बढ़ती जा रही थी, उसी प्रकार शिवजी के बारातियों का स्वागत किया जा रहा था।
सिविल अस्पताल के पास अमित भार्गव की टीम, मानिकचौक व्यापार मंडल, अम्मा जी की धर्मशाला पर सिंधी समाज, रानीमहल पर उपसभापति प्रियंका नितिन साहू पूर्व महापौर किरन बुकसेलर राजू बुकसेलर, सिंधी तिराहा पर साहू समाज के लोगों ने, रानी महल पर जय बुन्देलखण्ड व्यापार मंडल, राय समाज, महिला व्यापार मंडल, झोकनबाग व्यापार मंडल, पचौरी मंदिर पर विनीत पचौरी, सैंयर गेट व्यापार मंडल, सैंयर गेट के पास ताजिया कमेटी मरकाजी मस्जिद कमेटी ने पुष्पवर्षा कर एवं फल वितरण किये। गोविन्द चौराहा पर जयकिशन प्रेमानी की टीम ने फूलों की वर्षा कर अद्भुत स्वागत किया गया।
वर्ष 2007 से चलने वाली यह बारात धीरे-धीरे विशाल स्वरूप लेती जा रही है, जिस मढिया महादेव की बारात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व में गोरखपुर सांसद रहते हुए दो बार आने का प्रयास किया पर नहीं आ पाये, गिरफ्तार कर लिये गये। उस मंदिर के विकास के लिए मुख्यमंत्री से जो भी मांग रखी जा रही है, वह पूरी हो रही है।
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये। बडी संख्या में महिला और पुरूष पुलिसकर्मी बारात मार्ग के दोनों ओर तैनात रहे । संकरे मार्गों पर पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को व्यवस्थित करते हुए नजर आये। बारात मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये और इतना ही नहीं ड्रोन भी बारात मार्ग पर निगरानी करते नजर आये।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन