पुलिस ने बताया कि थाना सीपरी बाजार के मसीहागंज में रविवार दोपहर को ज्योति अहिरवार (34) पत्नी लखनलाल अहिरवार की हत्या को अंकित पुरोहित ने अंजाम दिया। ज्योति दिन के समय जब घर की छत पर गेंहू धो रही थी उसी दौरान अंकित घर में घुसा और उसके साथ गलत काम करने की नीयत से जबरदस्ती करने लगा।

