झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमले कर हत्या को अंजाम देने के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि थाना सीपरी बाजार के मसीहागंज में रविवार दोपहर को ज्योति अहिरवार (34) पत्नी लखनलाल अहिरवार की हत्या को अंकित पुरोहित ने अंजाम दिया। ज्योति दिन के समय जब घर की छत पर गेंहू धो रही थी उसी दौरान अंकित घर में घुसा और उसके साथ गलत काम करने की नीयत से जबरदस्ती करने लगा।
विरोध करने पर दोनों के बीच हाथापाई हुई और अंकित के ज्योति के पेट और हाथ पैरों पर धारदार हथियार से वार कर दिये। इस जानलेवा हमले में ज्योति बुरी तरह से घायल हो गयी। चीख पुकार सुनकार छत पर पहुंचे परिजनों ने उसे गंभीर हालात में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
दिनदहाड़े घर में घुसकर वारादात को अंजाम देने वाली इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया था।
मृतका के पति ने थाना सीपरी बाजार में आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी और इसके बाद पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर तलाश में लगा दिया। आरोपी अंकित को आज पुलिस ने थाना प्रेमनगर में माल गोदाम रोड के पास से मय आलाकत्ल के गिरफ्तार कर लिया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन