झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित प्राचीन मढ़िया महादेव और सिद्धेश्वर मंदिर में आगामी महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को जनपद के आला अधिकारी पहुंचे।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह ने मढ़िया महादेव मंदिर एवं सिद्धेश्वर मंदिर का भ्रमण करते हुए महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए समस्त तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व दिनांक 26 फरवरी को मनाया जाएगा। पर्व पर कोई नई परम्परा न डाली जाए और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए। उन्होंने भ्रमण के दौरान मंदिर संचालक एवं पुजारियों से वार्ता करते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी ली और बैरिकेटिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने का सुझाव दिया।
जनपद सहित नगर क्षेत्र में विभिन्न शोभायात्राओं, मेलों का आयोजन एवं नगर क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों के साथ-साथ अन्य मंदिरों पर जलाभिषेक किया जाएगा। मंदिर परिसर एवं मंदिर के आसपास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त बेरीकेटिंग किये जाने जाने,सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि महाशिवरात्रि पर्व के दिन मंदिरों में होने वाले कार्यक्रमों, शोभायात्रा एवं मेलों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा पुलिस बल तैनात किए जाएं।
पर्व महाशिवरात्रि पर्व पर जुलूस निकालने वाले मार्ग को भी देख लिए जाने ,मन्दिरों के आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था ,पानी व विद्युत तथा सड़क को गड्ढा मुक्त आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम तथा संबंधितों को दिये। बिजली विभाग को मंदिरों के आस पास स्ट्रीट लाइट लगवाने और खराब पड़ी को ठीक कराने, लटकते तारों को प्राथमिकता के साथ ठीक कराने के निर्देश दिये।
इस दौरान भ्रमण के दौरान नगर आयुक्त सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस स्नेहा तिवारी, आचार्य हरिओम पाठक सहित विद्युत विभाग नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन