झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के पुरानी तहसली परिसर में शनिवार को उस समय अफरा तफरी बच गयी जब प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन अचानक आ पहुंचे।
शनिवार होने के कारण पुरानी तहसील क्षेत्र में यूं तो काम पहले से ही कम था लेकिन परिसर में प्रमुख सचिव स्टाम्प अमित गुप्ता को पाकर पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया। उन्होंने अधिकारियों से गहनता से पूछताछ की और जरूरी दस्तावेज भी खंगाले। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को लेकर प्रमुख सचिव स्टाम्प ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने स्टाम्प वेंडरों तथा परिसर में मौजूद लोगों से भी बात की। उन्होंने निरीक्षण के बाद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये साथ ही 2023 में स्टाम्प की कमी मामले में अधिकारियों से आख्या मांगी है।
इस दौरान परिसर में घूमने वाले दलाल खामोशी के साथ परिसर क्षेत्र से बचकर निकलते नजर आये।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन