रामदेव की चित्रकला प्रतिभा

पुलिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामदेव की चित्रकला प्रतिभा की अधिकारियों ने की जमकर तारीफ

//
झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में पुलिस विभाग में चर्तुथ श्रेणी के कर्मचारी रामदेव की  एकल चित्रकला प्रदर्शनी का गुरूवार को आयोजन किया गया,जिसमें जनपद के आला अधिकारियों ने उनकी चित्रकला प्रतिभा की जमकर तारीफ की।
रामदेव की चित्रकला प्रतिभा
पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस कर्मियों के कला, कौशल एवं अन्य विशिष्ट प्रतिभाओं को एक अलग पहचान प्रदान किये जाने के लिए  ‘विविधा’ शीर्षक से झांसी पुलिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चित्रकार  रामदेव की एकल चित्रकला प्रदर्शनी राजकीय संग्रहालय कला कोण में लगायी गयी, जिसमें मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त  बिमल कुमार दुबे, पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी व जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने चित्रकला प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
रामदेव की चित्रकला प्रतिभा
 मण्डलायुक्त  ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर व्यक्ति में कोई न कोई कला छुपी होती है, प्रतिभा को पहचानकर स्थान देना बहुत ही महत्वपूर्ण होती है,  जिससे उसकी कला सबके सामने एक प्रेरणा बन सकें। उन्होंने पुलिस कर्मी चित्रकार श्री रामदेव को बधाई देते हुए कहा कि आपने अपनी चित्रकला से पुलिस विभाग का नाम रोशन किया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक  ने कहा कि श्री रामदेव अदभुत प्रतिभा के धनी हैं, इन्होंने अपनी कला से पुलिस विभाग का नाम रोशन किया है।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों के स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। मुख्य अतिथियों के स्वागत में पुलिस मॉडर्न विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुये ‘प्रकृति एवं जल संरक्षण’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सुधा सिंह द्वारा कार्यक्रम का परिचय दिया गया तथा चित्रकार  रामदेव द्वारा अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की गयी। चित्रकार श्री रामदेव को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षाविद/समाज सेविका डॉ नीति शास्त्री द्वारा किया गया।
 कार्यक्रम में जिलाधिकारी  अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सुधा सिंह, नगर आयुक्त सत्य प्रकाश, आईपीएस दिनेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ ट्रैफिक स्नेहा तिवारी सहित अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में चित्रकला प्रेमी मौजूद रहे ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

किसानों ने खोला अधिकारियों के सामने अपनी समस्या एवं शिकायतों का पिटारा

Next Story

झांसी तहसील में अचानक आ धमके प्रमुख सचिव स्टाम्प ,मचा हडकंप

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)