झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचवटी कालोनी में एक दिल दहलादेने वाली घटना सामने आयी है जहां तीन साल की मासूम ने अपने ही पिता पर मां के साथ मारपीट कर फांसी पर लटकाने की बात कही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के निवाड़ी निवासी राजू त्रिपाठी की बेटी सोनाली बुधौलिया (28) की शादी पांच साल पहले झांसी कोतवाली थानाक्षेत्र पंचवटी निवासी संदीप बुधौलिया ने हुई थी। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से उनकी बेटी के साथ ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा लगातार दुर्व्यवहार किया जाता था साथ ही दहेज की मांग भी की जाती थी। इस संबंध में कोर्ट में मामला भी चला । इस मामले में राजीनामा कर वर पक्ष ने बेटी को पूरी प्लानिंग बनाकर घर बुलाया।

परिजनों का आरोप है कि सोनाली के बेटी होने के बाद से पति सहित ससुरालियों के व्यवहार में और खराबी आ गयी थी। रविवार रात को संदीप ने दोस्तों संग शराब पीने के बाद सोनाली के साथ मारपीट की और इसके बाद उसके गले में कपड़ा बांध फांसी पर लटका दिया।
परिजनों ने बताया कि संदीप के घर वालों ने बिना पुलिस को सूचना दिये सोनाली को अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इतना ही नहीं सोनाली के परिजनों के मेडिकल पहुंचते ही उसके ससुराल के सभी लोग भाग गये।
सोनाली के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और संदीप की गिरफ्तारी से पहले शव का पोस्टमार्टम न कराये जाने की मांग पर अड़ गये। इसके बाद पुलिस ने काफी समझाबुझाकर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस बीच तीन साल की बालिका ने दिये बयान में कहा कि पापा ने उसकी मां को पहले मारा और फिर फांसी लगा दी। इतना ही नहीं बालिका को एक खाली कागज मिला तो उसने मां को मारते अपने पिता का हाथ चित्र के रूप में उकेरा और बताया कि किस तरह से पिता ने उनकी मां को फांसी लगायी।
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन