झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के बबीना थाना पुलिस ने एएनटीएफ के साथ मिलकर नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो कुंतल दो किलो 660 ग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग एक करोड़ बतायी जा रही है।
क्षेत्राधिकारी शहर (सीओ सिटी) रामवीर सिंह ने रविवार को बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह के कुशल निर्देशन में नशे के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के क्रम में बबीना थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी और एएनटीएफ प्रभारी चंदन पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में गांजा आ रहा है। दोनों की संयुक्त टीम ने एनएच 44 पर बबीना टोल प्लाजा से लगभग पांच किलोमीटर पहले वाहनों की चेकिंग शुरू की ।
चेकिंग के दौरान संदिग्ध गाड़ी को रोका गया और सघन चेकिंग के दौरान गाड़ी में अदरख के बीच छुपाकर रखा गया दो कुंतल दो किलो 660 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग एक करोड है। यह गांजा उड़ीसा ने लाया जा रहा था और तस्कर इसे आगरा में बेचने ले जा रहे थे।
बबीना थाना पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बबीना टोल प्लाजा के करीब पांच किलोमीटर पहले मुरली मनोहर माता मंदिर और इंडोगल्फ कंपनी के मध्य शनिवार देर रात दबिश देकर दो गांजा तस्करों सुभाष निवासी ग्राम रोहता थाना सदर बाजार जनपद आगरा और दिनेश शाह निवासी नगला रामबल कालिंद्री विहार थाना एत्मादौला जनपद आगरा को गिरफ्तार किया है। दोनों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
सुमित, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन