भाजपा जश्न

दिल्ली विजय का लंबा इंतजार आज जीत के साथ हुआ समाप्त: रवि शर्मा

//
झांसी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 27 साल बाद दिल्ली में मिली ऐतिहासिक जीत की गूंज लगभग 400 किलोमीटर दूर बुंदेलखंड के झांसी में भी जोरदार तरीके से सुनायी दी। दिल्ली में मिली इस प्रचंड जीत के जश्न में सराबोर भाजपाई सड़कों पर नाचते झूूमते और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते नजर आये।
भाजपा जश्न
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता , पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि महानगर के चर्चित इलाइट चौराहे पर पहुंचे और पटाखे फोडकर साथ  ही ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।
भाजपा जश्न
इस अवसर पर सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा “ यह दिल्ली की जीत की खुशी है । दिल्ली को फतह करने का इंतजार भाजपा को लंबे समय से था और आज यह इंतजार समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, कुशल रणनीतिकार अमितशाह जी और संगठन के शिल्पी जे पी नड्डा जी के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा गया और दिल्ली में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनी है। आज दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में जश्न है। यह जीत है प्रधानमंत्री जी के सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के मूलमंत्र की, जिस पर लोगों ने श्रद्धाव्यक्त की है। ”
भाजपा जश्न
मतगणना के शुरू होने से ही महानगर में भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच सुगबुगाहट दिखायी देने लगी और दिन चढ़ने के साथ जैसे जैसे दिल्ली में 27 साल बाद कमल खिलने की परिस्थितियां मजबूत होती दिखायी देने लगीं वैसे वैसे यहां भाजपाइयों के बीच जश्न की तैयारी शुरू हो गयी और दोपहर बाद जब स्थिति पूरी तरह साफ हो गयी और दो तिहाई के बहुमत से दिल्ली में भाजपा सरकार बनने का रास्ता साफ हुआ ,उसके बाद तो यहां भाजपाई पूरी तरह से जीत के जश्न में सराबोर नजर आये।  जीत का जश्न मनाने में महिला कार्यकर्ता भी पीछे नहीं दिखायी दीं और वह भी सड़क पर ढोल की थाप पर दिल्ली मे जीत के जश्न में नाचती नजर आयीं। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
भाजपा जश्न
इस दौरान श्री शर्मा के साथ शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, एमएलसी रामतीर्थ सिंघल और रमानिरंजन,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, निवर्तमान जिलाध्यक्ष  हेमंत परिहार, प्रदीप सरावगी, जीतेंद्र सोनी, संदीप लाला, कमल सहगल, सौरभ मिश्रा, व्यापारी नेता संजय पटवारी सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
वैभव सिंह
 
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मोंठ थानाक्षेत्र में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश में जमकर चले लाठी-डंडे़

Next Story

झांसी: एक करोड़ कीमत के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)