झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के मोंठ थानाक्षेत्र में बुढ़ावली गांव में शुक्रवार रात उस समय हडकंप मच गया जब पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।

मोंटी यादव और प्रमोद यादव के लोगों के बीच यह मारपीट हुई जिसमें दोनों ही पक्षों का दावा है कि उस पर हमला किया गया और बचाव में उसने मारपीट की। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच प्रधानी को लेकर विवाद है पहले हरिशंकर उर्फ मोंटी यादव प्रधान रह चुके हैं जबकि प्रमोद यादव वर्तमान प्रधान हैं।

मोंटी यादव ने दावा किया कि प्रमोद यादव पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों के साथ उसके घर में घुसे और उसके साथ मारपीट की । वह किसी तरह से बचकर वहां से निकला तो हमलावरों ने उसकी भाभी तथा अन्य परिजनों के साथ भी मारपीट की। उसका दावाा है कि घर पर हुए इस हमले के उसके पास सीसीटीवी फुटेज भी हैं। दूसरी ओर प्रमोद यादव का कहना है कि वह शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे कि मोंटी यादव ने अपने लोगों के साथ मिलकर उनपर हमला कर दिया।

गांव में मारपीट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मोंटी और प्रमोद दोनों को मोंठ चिकित्सा केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। इस मामले में मोंटी यादव की भाभी मोहिनी यादव ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है और चार से पांच लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है।

पुलिस ने बताया कि दोनों ही पक्षों में प्रधानी को लेकर रंजिश है और इसी को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई। इस मारपीट में मोंटी और प्रमोद को हल्की फुल्की चोटें आयीं हैं और उनका इलाज भी करा दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । मोंटी यादव के द्वारा सीसीटीवी फुटेज में हमले की बात कही गयी है और इसको लेकर फुटेज कां खंगाला जा रहा है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन