लेखपाल गिरफ्तार

ललितपुर: लेखपाल को रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

/

ललितपुर ।बुंदेलखंड के ललितपुर में  मंगलवार को एक लेखपाल राजेंद्र रजक को पाँच हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।

थाना तालबेहट निवासी शिकायतकर्ता अमिताब कुमार की मां की मृत्यु के बाद उनकी भूमि तीनों भाइयों के नाम हुई थी, लेकिन खतौनी में गलती से अमिताब कुमार की जगह उनके भाई अनिल कुमार का नाम दर्ज हो गया था । इस गलती को सुधारने के लिए अमिताब ने बीती 9 अक्टूबर 2023 को एसडीएम तालबेहट के यहां आवेदन दिया था।

लेखपाल राजेंद्र रजक ने किसान से खतौनी में नाम सही करने के एवज में पाँच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। एस.डी.एम. के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने लेखपाल से रिपोर्ट मांगी, तब लेखपाल ने शिकायतकर्ता से मिलकर काम जल्दी करवाने के नाम पर पाँच हजार रुपए की मांग की थी!

इस सम्बन्ध में  पीड़ित ने एंटी करप्शन झांसी इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम झांसी के निरीक्षक शादाब खान ने अपनी टीम के साथ नगर तालबेहट में पाठक क्लीनिक के पास लेखपाल राजेंद्र रजक को पाँच हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया व कोतवाली में मामला दर्ज कराकर अपने साथ ले गई।

सं, वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

युवक ने मां पर किया फावड़े से जानलेवा हमला, हुई मौत

Next Story

आईजीआरएस शिकायतों के निपटाने में झांसी रेंज ने लगातार आठवीं बार मारी बाजी

Latest from अपराध